Search

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की रोटरी क्लब यूनिट ने जरूरतमंदों के बीच किया रोटी वितरण

Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज की रोटरी क्लब यूनिट ने मंगलवार को लगभग 50 जरूरतमंद लोगों के बीच रोटी-सब्जी के पैकेट का वितरण किया. क्लब के अध्यक्ष मो शाहिद तथा सेक्रेटरी आयुष पाठक के निर्देशन में यह कार्यक्रम साकची पार्किंग रोड में किया गया. क्लब की ओर से साल में एक बार रोटी डे के मनाते हुए वृहद पैमाने पर यह कार्यक्रम किया जाता है. इसके अलावा हर महीने की 14 तारीख को करीम सिटी कॉलेज रोटरी क्लब यूनिट के सदस्य आपसी सहयोग से ही यह सेवा कार्य करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-voting-people-important-captain-dr-vijay-kumar-piyush/">जमशेदपुर

: मताधिकार का प्रयोग जन-जन के लिए महत्वपूर्ण : कैप्टन डॉ विजय कुमार पीयूष
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद एवं सचिव आयुष पाठक के साथ विशाल, निशान, अतीका महफूज, जोया तबस्सुम, ईशान, समाया झा एवं अंजुम समेत क्लब के कई सदस्य शामिल थे. इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा कॉलेज रोटरी क्लब के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उधम सिंह तथा ने क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : टेंडर">https://lagatar.in/tender-commission-scam-ed-interrogated-minister-alamgir-for-9-hours-called-again-tomorrow/">टेंडर

कमीशन घोटाला : मंत्री आलमगीर से ईडी ने 9 घंटे तक की पूछताछ, कल फिर बुलाया
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि आज के युग में जहां समाज का हर व्यक्ति अपने विकास और अपनी प्रगति के बारे में सोच रहा है, वहीं रोटरी क्लब के सदस्य समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद व्यक्तियों की चिंता कर रहा है. यह बड़ी बात है. इस तरह के कार्य करके रोटरी क्लब पूरे समाज को मानवता का संदेश दे रहा है. हमें चाहिए कि इनका मनोबल बढ़ाएं और इनका सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें : केजी">https://lagatar.in/classes-from-kg-to-8th-will-run-from-7-am-to-11-30-am-education-department/">केजी

से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी : शिक्षा विभाग

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp