Ashok kumar
Jamshedpur : बिष्टुपुर के डबल डॉन बार के तीन मंजिले भवन से गिरने से राउरकेला के रहने वाले राहुल अग्रवाल (37) की मौत गुरुवार को हो गयी. घटना दिन के 3.35 बजे की है. घटना के बाद वहां के लोगों ने उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया. राहुल के सिर पर गंभीर चोटें आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sunny-gope-gets-life-imprisonment-after-raping-a-five-year-old-girl-in-sidgora/">जमशेदपुर:सिदगोड़ा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या में सन्नी गोप को उम्रकैद
आधार कार्ड से हुई है पहचान, दावेदार नहीं आया है सामने
शव की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से हुई है, लेकिन उसकी दावेदारी करने अभी तक कोई नहीं पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पर और टीएमएच में भी गयी थी. वह डबल डॉन बार में शराब पीने के लिये पहुंचा हुआ था या किसी और कारणों से इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं.बार के सीसीटीवी को खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस डीडी बार के भीतर और बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. साथ ही उस भवन के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-govindpur-case-registered/">जमशेदपुर:गोविंदपुर से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment