शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई
मीडियाकर्मियों को आरपीएफ (टाटानगर) प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर टाटानगर रेलवे स्टेशन से नगद, मादक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र एवं बहुमूल्य सामानों की आवाजाही की रोकथाम के लिए आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान तत्पर थे. इसी दौरान तड़के 3.10 बजे एक व्यक्ति को अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफार्म संख्या एक से स्टेशन पर लगे सुरक्षा उपकरण एवं तैनात आरपीएफ कर्मी से बचते हुए बाहर निकलते देखा गया. संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को वीआईपी पार्किंग में रोक कर पूछताछ की गई. लेकिन वह रखे गए पार्सल के संबंध में सही जवाब नहीं दे पाया. बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने बताया वह सोने चांदी के गहने, सिक्के एवं बहुमूल्य सामान लेकर आ रहा है.सामान के कागजात नहीं दिखा सका
पूछताछ मं उसने अपना नाम विवेकांनंद झा (उम्र-34 वर्ष) पिता गोपाल झा, जुगसलाई गौशाला नाला रोड, राजकुमारी अपार्टमेंट के पीछे बताया. उससे बरामद सोने-चांदी एवं अन्य सामानों का कागजात एवं बिल मांगा गया. लेकिन वह नहीं दिखा पाया. साथ ही उक्त सामान के भविष्य में उपयोग भी नहीं बात सका.एफएसटी एवं व्यय प्रेक्षक ने की पूछताछ
टाटानगर आरपीएफ की ओर से इसकी जानकारी चुनाव के लेकर तैनात एफएसटी (उड़नदस्ता) एवं व्यय प्रेक्षक को दी गई. उसके बाद इन सामानों का मूल्य आकलन करने के अधिकारी को बुलाया गया. सभी की मौजूदगी में पार्सल का पैकेट खोला गया. फिलहाल जब्त सामान को जीआरपी टाटानगर को सुपुर्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-oct/">शामकी न्यूज डायरी।।28 OCT।। झारखंड विस चुनाव : बाबूलाल, सीता सहित कई ने भरा पर्चा।।आईएएस कैडर में 54 अफसरों की कमी।।हटिया विस सीट : स्क्रूटनी में 28 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत, 2 रिजेक्ट।।मुद्दे बहुत हैं, पर ये तानाशाह इस पर नहीं बोलेंगे : CM हेमंत।।सांसद पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।।दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 380।।PM ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का किया उद्घाटन।।समेत अन्य खबरें।। [wpse_comments_template]