Search

जमशेदपुर: स्पीक ट्रेन से आरपीएफ कमांडेंट पहुंचे टाटानगर स्टेशन

Jamshedpur (Ashok kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ओंकार सिंह सोमवार की सुबह 10.45 बजे टाटानगर स्टेशन पर स्पीक ट्रेन से पहुंचे. स्पीक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी थी. ट्रेन से कमांडेंट के उतरते के पहले से ही टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ ओसी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-effect-of-bandh-on-railways-four-trains-canceled/">जमशेदपुर

: रेलमार्ग पर पड़ा बंद का प्रभाव, चार ट्रेनें रद्द

सुरक्षा कवचधारी जवान थे साथ में

आरपीएफ कमांडेंट के प्लेटफार्म पर उतरने के पहले सुरक्षा कवचधारी जवान सैलून से उतरे. इस बीच यह चर्चा हो रही थी इस तरह की व्यवस्था किस रेल अधिकारी के लिये है. स्पीक ट्रेन से उतरते ही कमांडेंट सीधे प्लेटफार्म के बाहर निकले और सड़क मार्ग से आगे की तरफ रवाना हो गये. इस बीच फोर्स को प्लेटफार्म पर ही प्रतीक्षा करते हुए देखा गया.

बंद के मद्देनजर देखने पहुंचे व्यवस्था

आरपीएफ कमांडेंट ओंकार सिंह के बारे में बताया गया कि बंद के मद्देनजर वे सड़क मार्ग के बजाये रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन पर पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने विधि-व्यवस्था को भी देखा. टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ ओसी ने उन्हें सुरक्षा-व्यवस्था से अवगत कराया. टाटानगर में वे करीब डेढ़ घंटे तक ठहरे और फिर वापस चक्रधरपुर के लिये स्पीक ट्रेन से रवाना हो गये. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-police-force-deployed-at-chowk-chauraha-and-maluka-railway-station-regarding-bharat-bandh/">जगन्नाथपुर

: भारत बंद को लेकर चौक-चौराहे व मलुका रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp