- इससे पहले कार में मिले थे लाखों रुपए
Jamshedpur (Rohit Kumar) : लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार दोपहर जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान छह बाइक से कुल 11 लाख 16 हजार 550 रुपये बरामद किए हैं. पूछताछ करने पर बाइक सवार नकदी के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद कोवाली पुलिस ने रुपये जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : पीलीभीत रैली में बोले पीएम, INDIA गठबंधन ने प्रभु राम का अपमान किया, जनता इसे कभी ना भूले
छह बाइक से रुपये हुए बरामद
कोवाली पुलिस झारखंड-ओडिशा बार्डर पर तिरिंग के पास बने चेकनाका पर मंगलवार को पुलिस चेंकिग कर रही थी. इसी बीच ओडिशा की ओर से छह बाइक को जांच के लिए रोका गया. जब बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक के झोले से रुपये बरामद किए गए. सभी बंगाल और ओडिशा के रहने वाले है. उनका कहना था कि वे फेरी करते है पर पुलिस द्वारा रुपयों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वे कुछ भी बताने में असमर्थ थे जिसके बाद रुपयों को जब्त कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची, रामगढ़ व हजारीबाग में सक्रिय पांडे गिरोह का 25 हजार के इनामी अपराधी गोविंद राय को ATS ने दबोचा
इन वाहनों से मिले रुपये
वाहन संख्या WB68AJ 2131 से 3 लाख 86 हजार 676 रुपये , वाहन संख्या WB68AA 3448 से 23 हजार 114 रुपये, WB68AH 0716 से 2 लाख 01 हजार 760 रुपये, OD09T 6210 से 3 लाख रुपये, WB62S 0383 से 1 लाख 45 हजार रुपये औऱ WB68AS 7207 से 60 हजार रुपये बरामद किए गए.
Leave a Reply