Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई नगर परिषद की ओर से गुरुवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक, अतिक्रमण, गन्दगी फैलाने व खुले में पेशाब करने वालो के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. नगर परिषद कार्यालय से संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक चलाए गए अभियान में सात दुकानदारों के यहां प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया गया. जिसमें महेश गिफ्ट, सज्जाद, चंदन होटल, मेराज, लम्बा शॉप, विजय शॉप तथा नटराज स्टील शामिल हैं. सभी से कुल 1,700 रूपया जुर्माना वसूला गया. इस दौरान खुले में शौच करने वाले तथा गंदगी फैलानों वालों को चेतावनी दी गई. जांच अभियान में नगर प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव एवं नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मेट्रॉन ने वीसी पर लगाया मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, डीसी से की शिकायत