आजादनगर में घर में घुसकर चोरी
चाकू की नोक पर दिया घटना को अंजाम
भुक्तभोगी ओमेश्वर ने बताया कि घटना 23 अगस्त को दिन के 2 बजे की है. घटना के समय वह पैदल ही मानगो पुल को पार कर रहा था. इस बीच ही रास्ते में बाइक सवार दो लोग आये और रोक दिया. इसके बाद चाकू निकाला और रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर जेब से 4800 रुपये निकाल लिया और जान से मार देने की धमकी देते हुये फरार हो गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mango-snatched-chain-from-girl-in-one-fell-swoop/">जमशेदपुर:मानगो में झपट्टा मारकर युवती से चेन छिनतई [wpse_comments_template]

Leave a Comment