Search

जमशेदपुर : सोनारी में हमला कर 5300 रुपये की छिनतई

Jamshedpur (Ashok Kumar) : सोनारी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 कागलनगर का रहने वाला कौशिक राय पर जानलेवा हमला कर उससे 5300 रुपये की छिनतई कर ली गयी. घटना के बाद कौशिक ने पहले अपना इलाज करवाया. उसके बाद घटना की लिखित शिकायत सोनारी थाने पर जाकर की. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-company-gave-200-raincoats-to-ssp/">जमशेदपुर

: टाटा कंपनी ने एसएसपी को दिये 200 रेनकोट

पात्रो बस्ती मजनू चौक की है घटना

घटना के बारे में कौशिक ने बताया कि वह 26 अगस्त की रात 10.30 बजे  पात्रो बस्ती होते हुए मजनू चौक की तरफ से अपने घर जा रहा था. इस बीच वह थोड़ी देर के लिये हांडी फोड़ का आयोजन देखने लगा था. इस दौरान ही अचानक देव कुमार और विशाल उर्फ बलमा धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसपर हमला कर दिया. इस बीच दोनों ने कौशिक के गले से चांदी की चेन और जेब से 5300 रुपये की छिनतई कर ली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-congress-mandal-president-clashed-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस मंडल अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp