: टाटा कंपनी ने एसएसपी को दिये 200 रेनकोट
पात्रो बस्ती मजनू चौक की है घटना
घटना के बारे में कौशिक ने बताया कि वह 26 अगस्त की रात 10.30 बजे पात्रो बस्ती होते हुए मजनू चौक की तरफ से अपने घर जा रहा था. इस बीच वह थोड़ी देर के लिये हांडी फोड़ का आयोजन देखने लगा था. इस दौरान ही अचानक देव कुमार और विशाल उर्फ बलमा धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसपर हमला कर दिया. इस बीच दोनों ने कौशिक के गले से चांदी की चेन और जेब से 5300 रुपये की छिनतई कर ली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-congress-mandal-president-clashed-in-mango/">जमशेदपुर: मानगो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस मंडल अध्यक्ष [wpse_comments_template]

Leave a Comment