Search

जमशेदपुर : स्वदेशी मेला में आरएसएस के साहित्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

Jamshedpur (Vishwjeet Bhatt) : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहित्यों के एक केंद्र का उद्घाटन रविवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक केके शुक्ला मौजूद थे. उनके साथ बिष्टुपुर नगर के संघचालक रामनरेश शर्मा एवं प्रांत संपर्क प्रमुख डॉक्टर रंजीत प्रसाद भी उपस्थित थे. डॉ शुक्ला ने पुस्तकों के संचय के साथ-साथ पुस्तकों को पढ़ने की प्रवृत्ति को भी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षा, संस्कार और व्यवहार के सतत विकास में पुस्तकों का बहुत बड़ा महत्व है. कार्यक्रम में परिचय एवं विषय प्रवेश महानगर कार्यवाह रविंद्र नारायण ने कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-going-to-watch-procession-on-id-miladunnabi-dies-in-road-accident/">जमशेदपुर

: इद मिलादुन्नबी पर जुलूस देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

केंद्र में पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह है उपलब्ध 

विभाग प्रचार प्रमुख आलोक पाठक ने उपस्थित समस्त स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति का अभिवादन किया. उन्होंने बताया कि यह केंद्र जमशेदपुर के पाठकों के लिए अत्यंत ही लाभप्रद सिद्ध होगा. क्योंकि अच्छी और ज्ञानदाई पुस्तकें हमारे समाज, संस्कृति एवं संस्कारों के संवर्धन में अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. वर्तमान समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित नाना प्रकार की जिज्ञासा एवं उत्सुकता पूरे समाज में बनी हुई है. अतः जमशेदपुर के पाठकों के लिए यह एक बड़ा अवसर है कि हम सरलता से संघ साहित्य प्राप्त कर सकते हैं. इस केंद्र पर अनेकों महापुरुषों के जीवनी, संघ स्थापना की पृष्ठभूमि, संघ के संस्थापक की जीवनी, संघ के विचार एवं दर्शन, संघ के समस्त समविचारी संगठनों से संबंधित साहित्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना को संपुष्ट करने वाली पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deadly-attack-on-refusing-to-drink-alcohol-in-bagbeda/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp