Jamshedpur (Ashok Kumar) : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले विरेंद्र नारायण सिंह (70) के गुठने के पीछे घाव हो गया था. घाव नासुर होने पर 12 अक्तूबर को परिवार के लोग इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल में इलाज के दौरान ही यह कहते हुये शनिवार को रिम्स रेफर कर दिया गया कि रोगी का शुगर लेबल ज्यादा बढ़ गया है. सूचना पर भाजमो समर्थक पहुंचे और पूरे मामले को जानने के बाद कहा कि परिवार के लोग रिम्स लेकर जाने में सक्षम नहीं हैं. इसके बाद इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की. अधीक्षक के निर्देश पर रोगी को आइसीयू में भर्ती कराया गया है और अब विरेंद्र नारायण सिंह का इलाज दूसरे डॉक्टर की देख-रेख में होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर एमआइजी में पति-पत्नी ने लगायी फांसी
आयुष्मान कार्ड का नहीं मिल रहा है लाभ
इधर भाजमो का आरोप है कि रोगी के पास आयुष्मान कार्ड है. बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है. दवाई लाने के लिये रामकृष्णा मेडिकल भेजा जा रहा है जबकि यह सुविधा निः शुल्क होनी चाहिये. सादे कागज पर ही डॉक्टर दवाई का नाम लिखकर देते हैं जबकि इसके लिये अस्पताल का पैड होना चाहिये था. रोगी को रेफर करने के पहले फिजिशियन से क्यों नहीं सलाह ली गयी. इन सवालों को भाजमो की ओर से उठाया गया है.
ये थे मौजूद
एमजीएम अस्पताल में भाजमो की महिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण, महासचिव गौतम धर, बारीडीह मंडल अध्यक्ष ज्योति तिवारी के अलावा रोगी के परिवार लोग भी मौजूद थे. रोगी का फिर से अस्पताल में ही इलाज शुरू होने से परिवार के लोगों को काफी राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कदमा भाटिया पार्क से युवक का शव बरामद
Leave a Reply