Search

जमशेदपुरः बालू की कालाबाजारी, अवैध स्टॉक की रोकथाम को चलाएं अभियान- डीसी

Vishwajeet Bhatt


Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों की कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई. साथ ही स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी से बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने, वन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन-परिवहन, बिना पंजीकरण संख्या वाले वाहनों की धरपकड़, अतिभारित वाहनों की जांच तथा दोषी वाहन मालिकों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई.


डीसी ने खनन पदाधिकारी को बालू की कालाबाजारी, अवैध स्टॉक की रोकथाम के लिए अभियान चला कर कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बालू डीलरों के स्टॉक यार्ड में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाकर निगरानी करने तथा हर उठाव का चालान निर्गत करवाने को कहा. पुल-पुलिया के आस पास नदियों से बालू उठाव न हो, इसके लिए औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. सभी अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 


डीसी ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान को निरंतर जारी रखें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी व्यक्तियों, संचालकों व वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमों के अनुरूप कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

 बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएमओ सतीश नायक समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp