Jamshedpur/Bahragora : राज्य में आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा
है. बहरागोड़ा के मॉडल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा डिंपी कुमारी तिवारी का चयन मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति के लिए हुआ
है. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में डिंपी कुमारी 85 प्रतिशत अंक हासिल कर पूर्वी सिंहभूम जिले में अव्वल रही
है. इस पर विद्यालय परिवार ने खुशी का इजहार किया
है. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा
12वीं तक प्रत्येक वर्ष 14 हजार रुपये पढ़ाई के लिए मिलते
रहेंगे. छात्रा के पिता राकेश तिवारी छोटे-मोटे कारोबार करते हैं तथा माता नूतन तिवारी गृहिणी
हैं. बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता काफी खुश
हैं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से उनकी बेटी और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर
सकेगी. डिंपी कुमारी ने इस सफलता का
श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया
है. [caption id="attachment_537711" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Binita-Besra-360x504.jpg"
alt="" width="360" height="504" /> बिनिता बेसरा[/caption] [caption id="attachment_537713" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Karmi-Hansda-360x504.jpg"
alt="" width="360" height="504" /> कार्मी हांसदा.[/caption] [caption id="attachment_537715" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Hemlata-Mahato-360x504.jpg"
alt="" width="360" height="504" /> हेमलता महतो.[/caption] [caption id="attachment_537712" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Devala-Mandi-360x504.jpg"
alt="" width="360" height="504" /> देवला मांडी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-md-hoisted-the-tricolor-at-tata-steel-uisl/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील यूआइएसएल में एमडी ने फहराया तिरंगा केजीबीभी की चार छात्राएं सफल
दूसरी ओर चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की चार छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति के लिए हुआ
है. चारों छात्राएं कक्षा आठ में पढ़ती
हैं. चाकुलिया के
बड़ियागजाड़ की रहने वाली
देवला मांडी को 65.56 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए
हैं. बडुआकोचा की रहने वाली हेमलता महतो को 68.89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए
हैं. बड़ाडांगुआ की रहने वाली
करमी हांसदा को 60.56 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए
हैं. वहीं धालभूमगढ़ के
आखापाड़ा की
विनीता बेसरा को 60 प्रतिशत अंक हासिल हुए
हैं. छात्राओं की सफलता पर स्कूल की वार्डन सुमित्रा मांडी ने खुशी का इजहार किया
है. [wpse_comments_template]