: डीसी के हस्तक्षेप के बाद एनटीटीएफ प्रबंधन ने कशिश कुमारी को क्लास करने की अनुमति दी
8 जून को पोटका प्रखंड में लगेगा पहला शिविर
उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंडों में कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, आईसीडीएस, छात्रवृत्ति, बच्चों का स्कूल में नामांकन, पेंशन, जॉब कार्ड तथा अन्य विकास योजनाओं से जोड़ने की दिशा में उचित कदम उठाये जाएंगे. इस संबंध में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को दो दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहला शिविर 8 जून को पोटका में आयोजित किया जाएगा. उसके बाद क्रमवार अन्य प्रखंडों मे शिविर लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-salutations-to-the-sangat-guru-darbar-in-the-recitation-of-asa-di-war-in-goalpahari-gurdwara/">जमशेदपुर:गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में आसा दी वार के पाठ में संगत गुरु दरबार में हुई नतमस्तक
प्रखंडवार सबर एवं आदिम जनजाति परिवार
जिले के विभिन्न प्रखंडों में सबर एवं आदिम जनजाति परिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो चाकुलिया में 1012, बहरागोड़ा 682, धालभूमगढ़ 635, डुमरिया 572, पटमदा 502, घाटशिला 428, मुसाबनी 348, पोटका 348, बोड़ाम 336, गोलमुरी सह जुगसलाई 171 की संख्या में सबर जनजाति एवं अन्य आदिम जनजाति परिवार निवास करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dalsas-team-listened-to-the-problems-of-women-prisoners-in-ghaghidih-central-jail/">जमशेदपुर: डालसा की टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों की सुनीं समस्याएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment