Search

जमशेदपुर : जिले के सबर एवं आदिम जनजाति परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा- डीसी

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 5034 सबर एवं अन्य आदिम जनजाति परिवार रहते हैं. ऐसे सभी परिवारों को मुख्याधारा से जोड़ते हुए उनके समग्र विकास की दिशा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर आगामी जून माह से सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी उपायुक्त विजया जाधव ने दी. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य ऐसे परिवारों की सामाजिक, आर्थिक उन्नति को बल देना है. जिससे उनके जीवन की विषमताओं को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वर्ग का व्यापक विकास एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाते हुए उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार एवं अधिकार जैसी मूलभूत सुविधाओं से उनके जीवन में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास की दिशा में प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-dcs-intervention-nttf-management-allowed-kashish-kumari-to-take-classes/">जमशेदपुर

: डीसी के हस्तक्षेप के बाद एनटीटीएफ प्रबंधन ने कशिश कुमारी को क्लास करने की अनुमति दी

8 जून को पोटका प्रखंड में लगेगा पहला शिविर

उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंडों में कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, आईसीडीएस, छात्रवृत्ति, बच्चों का स्कूल में नामांकन, पेंशन, जॉब कार्ड तथा अन्य विकास योजनाओं से जोड़ने की दिशा में उचित कदम उठाये जाएंगे. इस संबंध में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को दो दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहला शिविर 8 जून को पोटका में आयोजित किया जाएगा. उसके बाद क्रमवार अन्य प्रखंडों मे शिविर लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-salutations-to-the-sangat-guru-darbar-in-the-recitation-of-asa-di-war-in-goalpahari-gurdwara/">जमशेदपुर:

गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में आसा दी वार के पाठ में संगत गुरु दरबार में हुई नतमस्तक

प्रखंडवार सबर एवं आदिम जनजाति परिवार

जिले के विभिन्न प्रखंडों में सबर एवं आदिम जनजाति परिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो चाकुलिया में 1012, बहरागोड़ा 682, धालभूमगढ़ 635, डुमरिया 572, पटमदा 502, घाटशिला 428,  मुसाबनी 348, पोटका 348, बोड़ाम 336, गोलमुरी सह जुगसलाई 171 की संख्या में सबर जनजाति एवं अन्य आदिम जनजाति परिवार निवास करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dalsas-team-listened-to-the-problems-of-women-prisoners-in-ghaghidih-central-jail/">जमशेदपुर

: डालसा की टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों की सुनीं समस्याएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp