Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सोमवार को शहरी क्षेत्र तथा सुदूर दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले आदिम जनजाति (सबर) मतदाताओं के, सभी के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान उनसे 13 नवंबर को वोट देने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’, बच्चों ने निकाली रैली
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सबर मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने बूथ पर जाकर वोट करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक मत का प्रयोग सुनिश्चित किए जाने का प्रयास है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बिना किसी भय, लोभ, लालच या दबाव के अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभायें.
Leave a Reply