Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनिकी शिक्षा संस्थान विगत दिनों सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक जानकारी दी गई. विगत 7 मार्च आरंभ से संस्थान में सुरक्षा सप्ताह का समापन गुरुवार को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स की मैनेजर व सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से सुदेशना उपस्थित थीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय भी है. उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया. इससे पूर्व मृणमोय कुमार महतो ने उनका स्वागत किया, जबकि समापन पर प्राचार्य प्रीता जॉन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य रमेश राय, एन शिव प्रसाद, निरंजन कुमार, नकुल कुमार, वरुण कुमार एवं अन्य से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित, सीधे जायेंगे राज्यसभा
सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्पीच, निबंध, क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. स्पीच प्रतियोगिता में मेकाट्रॉनिक्स की कशिश कुमारी और इलेक्ट्रॉनिक्स की श्रेया सिन्हा पहले एवं दूसरे स्थान पर रही. वहीं अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी और हिमांशु शेखर ने बाजी मारी. श्रुति कुमारी एवं अंशु कुमारी ने हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की. ड्राइंग प्रतियोगिता में मिली कुमारी एवं स्नेहा माझी ने बाजी मारी. श्रेया मंडल और श्रुति सिन्हा ने सुरक्षा पर बेहतरीन स्लोगन प्रस्तुत कर पहले एवं दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया. क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर स्नेहा होता व सायन साहब तथा द्वितीय स्थान पर बीमान सिंह व स्नेहा रहे.