एसएसपी ने 7 थानेदारों को किया इधर से उधर
26 अक्तूबर 2018 की है घटना
घटना 26 अक्तूबर 2018 को घटी थी. घटना के दिन ही आरोपी सागर पात्रो नाबालिग का अपहरण कर लिया था. मामला थाने तक पहुंचा था. घटना के दिन ही लड़की के परिवार के लोगों ने सागर पर आशंका व्यक्त करते हुये मामला दर्ज कराया था.डरा-धमराकर बनाता था शारीरिक संबंध
मामले में कहा गया था कि आरोपी सागर पात्रो नाबालिग लड़की के साथ डरा-धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता था. इसके लिये वह उसे जान से मार देने की भी धमकी देता था. घटना के दिन नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद सागर सीधे अपने आवास परसुडीह के तिरिलटोला में लेकर चला गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-with-ganja-in-jugsalai/">जमशेदपुर:जुगसलाई में गांजा के साथ तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment