: शिक्षा जागरूकता को लेकर बैठक, उच्च शिक्षा पर जोर
कॉलोनीवासी गौरवान्वित
इस शानदार सफलता पर सहारा सिटी के सचिव पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह ने बधाई देते हुवे कहा कि उनकी उपलब्धि से हम सब कॉलोनीवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कॉलोनी के साथ शहर, जिला, राज्य एवं देश के लिये गर्व की बात है. इससे युवाओं को भी अपने जीवन मे बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. उक्त पुरस्कार उन्हें मुंबई में प्रदान किया जाएगा जिस की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-road-construction-incomplete-former-mla-complains-to-engineer-in-chief/">किरीबुरू: सड़क निर्माण अधूरा, पूर्व विधायक ने की अभियंता प्रमुख से शिकायत [wpse_comments_template]
Leave a Comment