alt="" width="1599" height="1200" /> इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-elderly-gets-new-life-in-curesta-hospital-life-saved-by-pacemaker/">रांची:
Curesta Hospital में बुजुर्ग को मिली नई जिंदगी, पेसमेकर से बची जान इसमें मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा अधिकारी तजिंदर कौर, पटना साहिब गुरुद्वारा के महासचिव इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, साकची व मानगो के प्रवक्ता बलजीत संसोआ, हरविंदर सिंह मंटु, गुरुचरण सिंह बिल्ला, शिक्षाविद कुलविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरदीप सिंह पप्पु, सुखविंदर सिंह व स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलजीत कौर को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आज सुबह प्रभातफेरी निकाल कर प्रकाशोत्सव की शुरुआत की गयी, जिसमें मानगो की संगत ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संपूर्णता की अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच पंगत लगाकर बांटा गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधान भगवान सिंह ने जबकि मंच संचालन अमृपाल सिंह ने किया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment