Search

जमशेदपुर : मानगो में साजिद अली को गोली मारी, टीएमएच में भर्ती

Jamshedpur:मानगो जवाहनगर के रहने वाले साजिद अली को बदमाशों ने शुक्रवार की रात गोली मार दी. मिल रही जानकारी के अनुसार साजिद को दो गोली लगी है. पहली गोली छाति पर और दूसरी बायीं हाथ पर लगी है. गोली लगने का बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि साजिद की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उसे टीएमएच के ऑपरेशन थियेटर में रखा गया है.

 इसे भी देखें ..

इसे भी पढ़ें- ओरमांझी">https://lagatar.in/big-decision-minister-to-hear-13-cases-of-land-return-under-section-49-of-cnt-act/10893/">ओरमांझी

में सैकड़ों किसान पहुंचे अंचल कार्यालय, नोटिस कर दस्तावेज जमा करने का था आदेश

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु

घटना के बाद मानगो थानेदार विनय कुमार मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार पूछताछ में कुछ लोगों द्वारा गोला चलाने वाले को पहचान लिया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कई थानेदारों को उद्भेदन के लिए लगा दिया है. इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यक">https://lagatar.in/demand-for-your-rights-by-performing-human-series-and-demonstration-on-minority-rights-day/10898/">अल्पसंख्यक

अधिकार दिवस पर मानव श्रंखला और प्रदर्शन कर की अपने अधिकारों की मांग

 इसे भी देखें ...

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp