Search

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स हॉस्पिटल कैंटीन कर्मियों का हुआ वेतन समझौता, 2450 रुपये की बढ़ोतरी

Jamshedpur : टाटा मोटर्स हॉस्पिटल कैंटीन के कर्मचारियों का वेतन समझौता शनिवार को सम्पन्न हुआ. इस वेतन समझौता में हॉस्पिटल कैंटीन के कर्मचारियों के वेतन में 2450 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसमें 2000 रुपये बेसिक में, 150 रुपये हाउस रेंट अलाउंस, 150 रुपये वाशिंग अलाउंस और 150 रुपये एल टी ए में बढ़ोतरी की गई. समझौते में मैनेजमेंट की ओर से केशव मणि और यूनियन की ओर से बी के शर्मा, हरदीप सिंह सैनी और कैंटीन की ओर से जाने आलम, फायजुद्दीन खान, मोहम्मद तौसीम उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-view-of-eid-the-district-administration-deputed-29-zonal-magistrates-and-36-police-officers/">जमशेदपुर

: ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त किए 29 जोनल दंडाधिकारी एवं 36 पुलिस पदाधिकारी
इस मौके पर बी के शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने प्रबंधन के समकक्ष बेहतर प्रस्ताव रखे प्रबंध द्वारा उसे स्वीकार करते हुए 2450 की बढ़ोतरी की है. इसका लाभ हॉस्पिटल कैंटीन के कर्मचारियों अगले महीने से प्राप्त होगा. उल्लेखनीय है की इससे पूर्व टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का भी वेतन समझौता हुआ. जिसमें सभी कर्मचारियों के वेतन में 14 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp