Search

जमशेदपुर: गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में आसा दी वार के पाठ में संगत गुरु दरबार में हुई नतमस्तक

Jamshedpur : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा साहिब में रविवार को साप्ताहिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान नितनेम के पाठ उपरांत आसा दी वार का विशेष पाठ कीर्तन के जरिए किया गया. इस मौके पर गोलपहाड़ी समेत सरजामदा, परसुडीह की संगत गुरु दरबार में नतमस्तक हुई. जमशेदपुर की सुरों की ताज श्रद्धा दास, उनके गुरु पिता रमेश दास समेत कीर्तनी मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले और सरजामदा की बच्चियों ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को गुरु भक्ति में लीन किया. श्रद्धा दास की सुरीली आवाज की संगत ने बहुत सराहना की और उनके शब्द फरमाइश पर श्रवण कर गुरु भक्ति में लीन हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dalsas-team-listened-to-the-problems-of-women-prisoners-in-ghaghidih-central-jail/">जमशेदपुर

: डालसा की टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों की सुनीं समस्याएं
विशेष कीर्तन दरबार का समापन उपरांत अरदास हुई और संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में कमेटी की ओर से विशेष कर श्रद्धा दास व अन्य कीर्तनीयों को गुरु गोबिंद सिंह की तस्वीर व सरोपा देकर हौंसला अफजाई की गई. इस दौरान हिमालय मेगा ऑप्टिकल स्टोर एवं गुरुद्वारा कमेटी के संयुक्त प्रयास से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.इस नेत्र जांच शिविर में विश्वजीत मंडल, मुन्ना सिंह व रोहित राउत ने 90 लोगों की जांच की. आयोजक की ओर से जिन मरीजों को चश्मा लगाने का परामर्श दिया गया उन्हें पांच सौ रुपये का छूट ऑफर कूपन स्वरुप दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, सविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, रंजीत सिंह मठारु, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखजीत कौर, गुरमीत कौर, सुखजीत कौर, नौजवान सभा के नानू, गोलू आदि ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp