Jamshedpur (Anand Mishra) : हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति ने शनिवार को ओड़िशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास एवं झारखंड भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का भव्य अभिनंदन किया. नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालने के बाद अमर बाउरी पहली बार जमशेदपुर पहुंचे और रघुवर दास से भेंटकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद एग्रिको स्थित पूर्व मुख्यमंत्री आवास के समक्ष सनातन उत्सव समिति ने रघुवर-बाउरी का अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें : सांसद गीता कोड़ा थाम सकती हैं भाजपा का दामन, नवंबर में ऐलान!
स्वागत के दौरान दोनों ही नेताओं को समिति की ओर से भगवा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं पगड़ी पहनाकर शौर्य का प्रतीक तलवार भेंट किया गया. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व चिंटू सिंह ने किया. इस दौरान महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद, विक्रम पंडित, ललित राव, राहुल दुर्गे, कैलाश मिश्रा, विकास शर्मा, दलबीर सिंह समेत समिति एवं भाजपा के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.