Search

जमशेदपुर: नई प्रमोशन नीति के खिलाफ संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

Jamshedpur : भारत संचार निगम लिमिटेड प्रबंधन द्वारा लाई गई  नई प्रमोशन नीति के विरुद्ध आज बुधवार को गोलमुरी बीएसएनएल कार्यालय के समक्ष संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने लंच आवर में प्रदर्शन किया. इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव विवेकानंद ने बताया कि बीएसएनएल प्रबंधन द्वारा एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के प्रमोशन नियम में बदलाव किया गया है. इस नियम से देश भर में हजारों एग्जीक्यूटिव कर्मचारी जबकि कोल्हान 50 कर्मी प्रभावित होंगे. पूर्व के नियमानुसार पांच वर्ष में टाइम बॉउन्ड ग्रेड अपग्रेडेशन के साथ ही प्रमोशन का प्रावधान था. जिसमें बदलाव करते हुए अब नए नियम के तहत 12 वर्षों के पश्चात प्रमोशन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-terror-funding-is-happening-due-to-opium-cultivation-in-seraikela-kharsawan-district/">आदित्यपुर

: सरायकेला-खरसावां जिले में अफीम की खेती से हो रही है टेरर फंडिंग

पांच वर्ष में होने वाले ग्रेड अपग्रेडेशन के साथ ही प्रमोशन भी दिया जाए

उन्होंने कहा कि प्रबंधन से हमारी मांग है कि 5 वर्षों में होने वाले ग्रेड अपग्रेडेशन के साथ ही प्रमोशन भी दिया जाए, साथ ही जीटीओ के तहत ज्‍वाइन करने वाले को यूएन 2 ग्रेड का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा इस नियम का राष्ट्रीय स्तर पर बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. राष्ट्रीय माहसचिव हरेन्द्र दिल्ली मुख्यालय पर अनशन पर बैठे हैं. इसी क्रम में आज जमशेदपुर बीएसएनएल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अभय कुमार, अशोक कुमार,  हरिशंकर प्रसाद, बी के काउंटीया, जुझार सिंह, आरजे सिंह उपस्थित थे . इसे भी पढ़ें: गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-businessmen-raised-questions-on-bjps-ability-in-speech-amid-deepak-prakash/">गढ़वा:

दीपक प्रकाश के भाषण के बीच उठे व्यवसायी, भाजपा की क्षमता पर किये सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp