Search

जमशेदपुरः असेका की संथाली बोर्ड परीक्षा का समापन

Jadugora : असेका की तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन संथाली बोर्ड व बारहवीं की परीक्षा का समापन हो गया. यह परीक्षा नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी स्थित सीटीसी में आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 57 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. अंतिम दिन असेका के महासचिव शंकर सोरेन ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अंतिम दिन पहली पाली में गणित, जबकि दूसरी पाली में हिंदी व इंग्लिश की परीक्षा ली गई. वहीं, बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई.

Follow us on WhatsApp