Search

जमशेदपुर: सरयू राय को बन्‍ना फोबिया हो गया है-प्रभात ठाकुर

Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सहायक प्रभात ठाकुर ने बयान जारी कर विधायक सरयू राय के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि चाणक्य की उपाधि लेकर विश्व भ्रमण करने वाले सरयू राय को उनके सलाहकारों ने गलत एवं अधूरी जानकारी दी. जिससे उनकी जगहंसाई हो रही है. प्रभात ठाकुर ने विधायक को अपना सलाहकार बदलने की नसीहत दी. उन्‍होंने कहा कि नकरात्मक राजनीति करने वाले सरयू राय को बन्ना फोबिया हो गया है. इसे भी पढ़ें: इस">https://lagatar.in/this-summer-this-ac-will-give-a-feeling-of-coolness-there-will-be-no-tension-of-electricity/">इस

गर्मी ये AC देगा ठंडक का एहसास, बिजली का भी नहीं होगा टेंशन

सरकार के अवर सचिव ने मंत्री से मांगी थी कर्मियों की सूची

प्रभात ठाकुर ने आज यहां विभागीय पत्र जारी करते हुए बताया है कि स्वास्थ्य विभाग में सरकार के अवर सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने 24 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव को पत्र भेजकर मंत्री कोषांग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सूची मांगी थी. साथ ही स्पष्ट किया था कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ वे सभी इसके पात्र हैं, जो कोविड-19 के राहत एवं बचाव कार्य में संलग्न थे.

जगहंसाई के पात्र बनते जा रहे हैं सरयू राय: प्रभात ठाकुर

उन्‍होंने बताया कि 90 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों जिसमें अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह समेत सभी ज्‍वाइंट सेक्रेट्री और कार्यालय में कार्य करने वाले कंप्‍यूटर ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों की सूची भी भेजी गई थी. प्रभात ठाकुर ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के हर अच्छे कार्य को गलत साबित करने के कारण वे जगहंसाई के पात्र बनते जा रहे हैं. उन्होंने सरयू राय से आग्रह किया कि वे पॉजिटिव राजनीति करें. इसे भी पढ़ें: ग्रामीण">https://lagatar.in/the-junior-engineer-of-rural-development-special-division-was-accused-of-sexual-exploitation-married-a-woman-in-the-temple/">ग्रामीण

विकास विशेष प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर पर लगा यौन शोषण का आरोप, मंदिर में महिला से की थी शादी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp