Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय विधायक सरयू राय द्वारा मानगो नगर निगम का गठन और कचरा उठाने का टेंडर से जुड़े सवालों पर पलटवार किया. प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए पूर्व मंत्री ने सरयू राय को झूठ का सौदागर बताते हुए कहा कि सरयू राय की दुकानदारी झूठ पर निर्भर है, वह सुबह से शाम तक सिर्फ झूठ बोलते हैं, झूठ बोलकर चुनाव जीतने वाले सरयू राय अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठा आरोप लगा रहें हैं जो हास्यास्पद है.
सरयू राय से पूछा, 2017 में विधायक कौन था
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नगर विकास विभाग का 17 अगस्त 2017 का संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए सरयू राय से सवाल पूछा हैं कि 2017 में विधायक कौन था? उस समय किसकी सरकार थी और मंत्री परिषद में कौन शामिल था? उन्होंने पूछा कि 22 अगस्त 2017 में विधायक कौन था मंत्री कौन था? और जो साफ सफाई हेतु जो टेंडर हुआ था किसके इशारे पर हुआ था? जिन ठेकेदारों को काम मिला वे कौन थे?
सरयू राय भूलने का नाटक कर रहे हैं: बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि सच तो यह है कि सरयू राय पर उम्र भारी पड़ने लगा है, उनकी यादाश्त कमजोर होने लगी है. इसलिए वे या तो भूल जा रहे हैं या भूलने का नाटक कर रहे हैं. कहा कि सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा डंपिंग कार्य उनके इशारों पर उनके पसंदीदा ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा हैं वह भी 2017 से, लेकिन अपने पाप को वह छुपा रहे हैं.
सरयू राय ने मानगो की जनता को कचरा के ढेर में धकेलने का कार्य किया: बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं मरीन ड्राइव के कचरे का निष्पादन करने के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था पर कार्य कर रहा था, वहां पार्क बनाने की योजना प्रस्तावित थी, मानगो नगर निगम में सफाई के लिए कई उपकरण और गाड़ी मेरे कार्यकाल में आई, लेकिन सरयू राय ने मानगो की जनता को कचरा के ढेर में धकेलने का कार्य किया हैं, बिना सोचे समझे और वैकल्पिक व्यवस्था के एनजीटी को पत्र लिखकर एक तरफ डंपिंग बंद करवा दिया जिससे मानगो की जनता को कूड़े और गंदगी में रहना पड़ रहा हैं, दूसरी तरफ सोनारी की जनता को भी बदबू और कूड़े का भंडार का सामना करना पड़ रहा हैं. पूर्व मंत्री ने अंदेशा जताया कि सरयू राय की इस बचकानी हरकत के कारण जमशेदपुर में बीमारी और महामारी ना फैल जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पांच एकड़ जमीन पर की गई अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट
Leave a Reply