Search

Jamshedpur:  3.16 करोड़ की तीन परियोजनाओं का सरयू राय ने किया शिलान्यास

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt):  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को 15वीं वित्त आयोग की राशि से 3 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की लागत से क्रियान्वित होने वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इन जगहों पर लगेंगे पेवर्स ब्‍लॉक

इन योजनाओं में साकची, साना काम्‍प्‍लेक्‍स से धालभूम क्लब तक, साकची हाई स्कूल से जेल चौक तक, अग्रसेन भवन से पुराना कोर्ट के गेट के पास तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्‍लॉक अधिष्ठापन तथा सोनारी एयरपोर्ट से रामनगर चौक तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्‍लॉक अधिष्ठापन एवं बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज से हिंद क्लब होते हुए शास्त्रीनगर मुख्य सड़क तक, धोबी घाट से रामदास भट्टा होते हुए दर्जी लाइन में निजाम खान के घर तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्‍लॉक का अधिष्ठापन किया जाना शामिल है.

यह थे उपस्थित

शिलान्यास के अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता संजय सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रसाद, कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रकाश कोया, निखार सबलोक आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur:">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-rai-will-see-every-inch-of-mango-drinking-water-project/">Jamshedpur:

मानगो पेयजल परियोजना का एक-एक इंच देखेंगे सरयू राय
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp