Search

जमशेदपुर: रेलवे के प्रबंध से नाखुश सरयू राय ने अधिकारियों को निशाने पर लिया

Jamshedpur :  टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस छोर की ओर से बने दूसरे प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह की व्‍यवस्‍था की आलोचना करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन न केवल कुप्रबंध से भरा था बल्कि आमंत्रित अतिथियों के लिये भी अपमानजनक भी था. इसके लिए उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निशाने पर लिया. विधायक ने कहा कि रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार उनके विधानसभा क्षेत्र की ओर खुलता है, जबकि निकलने का क्षेत्र विधायक मंगल कालिंदी के क्षेत्र तक जाता है. रेलवे की ओर से दोनों विधायकों को आमंत्रण देकर बुलाया तो गया था, परंतु वहां की व्यवस्था से लगा कि रेल अधिकारियों को केवल सांसद महोदय की ही चिंता है. विधायकों का कोई महत्व उनकी नज़र में नहीं है. स्थानीय विधायकों को बुलाकर केवल पुष्प गुच्छ और शॉल देकर औपचारिकता का निर्वाह किया. विधायक मंगल कालिंदी ने भी रेलवे के कुप्रबंध एवं अव्यवस्था की निंदा की है. इसे भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/jamshedpur-there-are-still-many-flaws-in-the-foot-overbridge-of-tatanagar-station-even-parking-facilities-have-not-been-provided/">

 टाटानगर स्टेशन : 4.2 करोड़ के नये फुट ओवरब्रिज में अभी है कई खामियां, पार्किंग की भी नहीं दी गयी है सुविधा

चैंबर अध्यक्ष की कार्यक्रम में कोई भूमिका निर्धारित नहीं रखने की आलोचना

विधायक सरयू राय ने बताया कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स रेलवे का महत्वपूर्ण हितधारक संगठन है. लेकिन आज के कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष की कोई भूमिका रेल अधिकारियों ने नहीं निर्धारित की थी. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से उन्हें एवं विधायक मंगल कालिंदी को संभवतः इसलिए बोलने का मौका नहीं दिया गया. क्योंकि फुट ओवर ब्रिज की ओर प्रवेश करने के बाद और प्रवेश करने से पहले जन सुविधाओं का घोर अभाव के बारे में हम कुछ बता नहीं दें. अथवा खराब व्यवस्था की कहीं सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं कर दें.

सांसद के बहाने भाजपा पर ली चुटकी

विधायक सरयू राय ने उद्घाटन समारोह में सांसद की आवभगत होने तथा विधायकों को सम्मान नहीं दिए जाने पर जहां रेलवे के अधिकारियों पर अपनी खीझ निकाली वहीं सांसद के बहाने भाजपा पर चुटकी ली तथा निशाना साधा. मंच से उतर कर उद्घाटन स्थल तक जाने के लिये कोई प्रबंध नहीं गया किया था. जबकि रेलवे के अधिकारियों को केवल सांसद को सुरक्षित पहुंचाने की चिंता थी. उन्‍होंने कहा कि शायद ऐसा इसलिये भी हो कि सांसद महोदय ही जमशेदपुर में केंद्र सरकार में बैठे सरकारी दल के एकमात्र प्रतिनिधि हैं. उस दल का एक भी विधायक कोल्हान से नहीं है.

सांसद के साथ वाले कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की फौज लेकर जाना होगा: सरयू

विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके लिए यह दूसरा मौका था जब लगा कि यदि जमशेदपुर में सांसद के साथ किसी संयुक्त सार्वजनिक कार्यक्रम में जाना पड़े तो कार्यकर्ताओं की फौज साथ रखनी होगी ताकि वे समानांतर गला फाड़ नारे लगा सकें और लोगों को धकिया कर अपने लिये आगे जाने का रास्ता बना सकें. भारत सरकार के रेल विभाग के कार्यक्रम में ऐसी भेड़ियाधसान स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा उन्हें नहीं था और न ही ऐसी उम्मीद थी. इस कारण उद्घाटन स्थल तक पहुंचे बिना वापस आना पड़ा. उम्मीद है रेल अधिकारी किसी को अपने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाकर भविष्य में ऐसी अपमानजनक स्थिति उत्पन्न नहीं करेंगे.

मंत्री बन्ना गुप्ता नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओऱ से टाटानगर रेलवे स्टेशन के बर्मामाइंस छोर की ओर से दूसरे प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी बुलाया गया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शहर में ही थे. लेकिन किन कारणों से वे कार्यक्रम में नहीं गए, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जिस समय उद्घाटन समारोह चल रहा था, उस समय बन्ना गुप्ता तिलक पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं के साथ जन सुनवाई कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bus-and-taker-collide-near-crpf-camp-in-bandgaon-seven-injured/">चक्रधरपुर

: बंदगांव में सीआरपीएफ कैंप के पास बस व टेकर में टक्कर, सात घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp