Search

Jamshedpur: श्याम मंदिर के बाहर भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराएंगे सरयू राय

Jamshedpur:  श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया. सत्यनारायण मंदिर, बिष्टुपुर में आयोजित इस आयोजन के तहत संध्या काल में निशान यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.

सरयू राय की घोषणा से मंदिर समिति में हर्ष

इस अवसर पर श्री राय ने घोषणा की कि नवनिर्मित खाटू श्याम जी मंदिर के बाहर अपनी विधायक निधि से भव्य तोरण द्वार का निर्माण करवाएंगे. इस घोषणा से मंदिर समिति के सदस्य बेहद प्रफुल्लित दिखे और श्री राय का आभार जताया. श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर शहर में खाटू श्याम जी का यह तीसरा मंदिर होगा. इसे भी पढ़ें : आप">https://lagatar.in/aap-accuses-bjp-of-attacking-kejriwal-with-bricks-and-stones-pravesh-verma-hits-back-says-our-workers-were-run-over-by-a-car/">आप

का भाजपा पर आरोप, केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कराया, प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया, कहा, हमारे कार्यकर्ताओं को कार से रौंदा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp