Search

जमशेदपुर: झारखंड में सियासी तूफान खड़ाकर एक पखवाड़े की स्थल अध्ययन यात्रा पर कल त्रिपुरा रवाना होंगे सरयू राय

Jamshedpur: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग में वित्‍तीय अनियमितता एवं राजकोष से अवैध निकासी का आरोप लगाकर सियासी हलचल खड़ा करने के बाद विधायक सरयू राय कल शनिवार को सात राज्यों की यात्रा पर निकलेंगे. विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के चेयरमैन के नाते सरयू राय सहित समिति के छह विधायक 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सात राज्यों की स्थल अध्ययन यात्रा करेंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-arpan-served-in-the-marriage-of-daughter-in-three-different-families/">जमशेदपुर:

तीन अलग-अलग परिवारों की बेटी की शादी में अर्पण ने की सेवा

यात्रा की शुरुआत त्रिपुरा से होगी

इस दौरान उनके साथ समिति के सदस्य विधायक भानूप्रताप शाही, मथुरा प्रसाद महतो, अनंत कुमार ओझा, दीपिका पांडे सिंह एवं सुदिव्य कुमार भी मौजूद रहेंगे. यात्रा की शुरुआत त्रिपुरा से होगी. सभी छह विधायक कल रांची एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से अगरतला एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उस दिन सभी विधायक अगरतला स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन से उनकी स्थल अध्ययन यात्रा प्रारंभ होगी. इसे भी पढ़ें: विवाद">https://lagatar.in/karnataka-minister-eshwarappa-resigns-after-being-embroiled-in-controversy/">विवाद

में फंसने के बाद कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp