Search

जमशेदपुर: सरयू राय ने बारीडीह के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा अर्चना, जल व दूध से अभिषेक किया

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): सावन की दूसरी सोमवारी पर लौह नगरी में शिव भक्त काफी उत्साह में हैं. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बारीडीह स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. उन्‍होंने भोलेनाथ से सभी की परेशानी खत्म करने की कामना की. सरयू राय ने हर-हर महादेव, हर-हर भोले, बोल बम का नारा लगाकर मंदिर में प्रवेश किया. इसे भी पढ़ें: हैवी">https://lagatar.in/tejasswi-doing-heavy-workouts-rjd-shared-the-video-pushing-the-jeep-pm-advised-to-lose-weight/">हैवी

वर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की थी सलाह

हर मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूजा अर्चना के बाद बताया कि शंकर जी को जल व दूध के अलावा बेलपत्र और फूल माला भी चढ़ाया जाता है. सावन के महीने का साल भर लोगों को इंतजार रहता है. भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. उन्होंने राज्य के विकास की कामना भगवान भोलेनाथ से की है. इसे भी पढ़ें:बन्‍ना">https://lagatar.in/jamshedpur-health-minister-performed-rudrabhishek-at-daigutu-shiva-temple-offered-prayers-at-shiromani-amarnath-temple/">बन्‍ना

गुप्‍ता ने दाईगुटू शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया, शिरोमणि अमरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp