Search

जमशेदपुर : सौरभ विष्णु ने जुगसलाई हरिजन बस्ती में चलाया जनसंपर्क अभियान

Jamshedpur (Anand Mishra) : आसन्न लोकसभा में जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे सौरभ विष्णु का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में उन्होंने जुगसलाई गाराबासा हरिजन बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया. अपनी बातों को स्थानीय लोगों के समक्ष रखी. इसके साथ ही जनता की समस्या से अवगत हुए. इसे भी पढ़ें : बिजली">https://lagatar.in/lok-adalat-on-april-27-to-settle-electricity-and-check-bounce-cases/">बिजली

और चेक बाउंस केस निपटाने के लिए 27 अप्रैल को लोक अदालत
स्थानीय लोगों ने सौरभ को बताया कि गाराबासा की जनता को पिछले 10 सालों से कोई मूलभूत सुविधा नहीं मिली है. पानी की समस्या को लेकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि स्थानीय लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से जोड़ा जा सके. शहरी क्षेत्र की सुविधा मिलनी चाहिए. लोगों ने बताया अब तक उनके साथ केवल जुमले की राजनीति की गई है. इस दौरान बी श्रीनिवास राज, राजू लाल बकसेल, रतन कुमार वर्मा, कुंदन मुखी, अरुण कुमार, चन्दन मुखी, पवन मुखी समेत बस्ती के अनेक लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abvp-jamshedpur-mahanagar-will-provide-free-coaching-to-the-candidates-of-cuet-2024-helpline-number-released/">जमशेदपुर

: अभाविप जमशेदपुर महानगर ने सीयूईटी 2024 के परीक्षार्थियों को कराएगा फ्री कोचिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp