: डिजिटल भुगतान व लेनदेन शुल्क पर सब्सिडी दे सरकार- कैट
जमशेदपुर : सृष्टि विकास सेवा संघ का सावन महोत्सव आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सृष्टि महिला बाल विकास सेवा संघ की ओर से रविवार को साकची के एक होटल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर सृष्टि महिला बाल विकास सेवा संघ की अध्यक्ष रानी गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना महिलाओं के लिए विशेष होता है. इस बार अधिकमास होने के कारण दो महीने का सावन होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-government-should-give-subsidy-on-digital-payment-and-transaction-fee-cat/">जमशेदपुर
: डिजिटल भुगतान व लेनदेन शुल्क पर सब्सिडी दे सरकार- कैट
: डिजिटल भुगतान व लेनदेन शुल्क पर सब्सिडी दे सरकार- कैट
Leave a Comment