Search

जमशेदपुर: सिदगोड़ा में बाइक की ठोकर से स्कूली बच्चे की मौत

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के मर्सी अस्पताल के निकट पल्सर बाइक सवार ने स्कूली बच्चे को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के समय स्कूली बच्चा साइकिल से स्कूल जा रहा था. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्कूली बच्चे को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-took-away-the-trailer-after-kidnapping-the-driver-in-jugsalai/">जमशेदपुर:

जुगसलाई में चालक को अगवा कर ट्रेलर ले भागे बदमाश

एआईडबल्यूसी स्कूल में छठी का छात्र था आदित्य

आदित्य प्रसाद बारीडीह लोहिया पथ के रहने वाले विनोद प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र था. सुबह वह साइकिल लेकर स्कूल के लिये निकला था और कहा था कि आज से स्कूल में जल्दी छुट्टी होगी. इसके बाद वह चला गया. आदित्य प्रसाद एआईडबल्यूसी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. उसके पिता टाटा स्टील में ठेका मजदूरी करते हैं. आदित्य दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-bistupur-dead-body-of-traveling-businessman-recovered/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर में खड़ी कार में लगी आग, ट्रैवलिंग बिजनेसमैन का शव बरामद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp