Search

Jamshedpur : योगमय हुए शहर के स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान, पढ़ें कहां-कहां मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Jamshedpur (Anand Mishra) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को शहर और आसपास के स्कूल-कॉलेज समेत विभिन्न शिक्षण संस्थान एवं संगठन योगमय नजर आये. सुबह हर तरफ ``करें योग, रहें निरोग`` नारा गूंजता रहा. इसके साथ ही विद्यार्थियों को योग व प्राणायाम के महत्व और फायदे बताते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सीख दी गयी. इस दौरान बच्चों ने योग को जीवन में अपनाने के साथ ही औरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-memorandum-submitted-to-bdo-regarding-drinking-water-crisis/">Baharagoda

: पेयजल संकट को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

बिरसानगर स्थित `प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर` विद्यालय में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस` मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनोज दूबे एवं विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने भारत माता एवं ऋषि पतंजलि की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, चौथी से 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों एवं अभिभावक ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास व प्राणायाम किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज दूबे ने विद्यार्थियों को जीवन में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के उपाध्यक्ष वी जयशंकर ने कहा कि योग एक कला है, जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है. कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/JCC-2.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में विश्व योग दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखता है. सभी को नियमित योग करना चाहिए. कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ की ललिता शर्मा एवं प्रेमलता प्रसाद ने योगाभ्यास कराया. इस अवसर पर डॉ संजय यादव, डा संजय नाथ, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ कृष्णा प्रसाद, सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ अंतरा कुमारी, अर्थपाल डॉ अशोक कुमार रवानी, संजय नाथ, डा किरण दुबे, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ शालिनी शर्मा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-raid-in-two-illegal-saw-mills-in-bengabad-wood-worth-rs-5-lakh-seized/">गिरिडीह

: बेंगाबाद में दो अवैध आरा मिलों में छापा, 5 लाख की लकड़ियां जब्त

करीम सिटी कॉलेज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Karim-City.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर एक सत्र का आयोजन किया गया. यह आयोजन जुबली पार्क में हुआ, जिसमें योग प्रशिक्षक के रूप में एनएसएस की पूर्व स्वयंसेविका संजू महतो शामिल हुईं. संजू महतो ने सभी स्वयंसेवकों को बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है. साथ ही स्वयंसेवकों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में तथा उसके लाभ बताये. संजू महतो के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भुजंगासन, हलासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, दंडासन, वक्रासन आदि का अभ्यास कराया गया. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली एवं सैयद साजिद परवेज ने सभी स्वयंसेवकों को योगासन का महत्व का बताया. इसे नियमित जीवन शैली में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-international-yoga-day-was-celebrated-in-jkm-college/">Ghatshila

: जेकेएम काॅलेज में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पीपुल्स एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Pipoole-Acadmey.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसमें विद्यालय के पूर्व शिक्षक एवं योगाचार्य ओम प्रकाश नारायण पांडेय के नेतृत्व में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में स्कूल के 245 छात्र-छात्राएं एवं 13 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे. यह आयोजन स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया. इसे भी पढ़ें : केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwals-bail-and-release-stayed-high-court-reserves-decision-on-eds-application/">केजरीवाल

की जमानत और रिहाई पर रोक लगी, हाईकोर्ट ने ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा…  

मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/KMPM-V-Collage.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण एनएसएस अध्यक्ष रिया कुमारी ने किया. योग शिक्षिका शाश्वती मैती ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया. साथ ही उन्होंने योग और मानव जीवन में योग के महत्व की जानकारी दी. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी विद्यार्थियों ने मनोयोग से योगाभ्यास किया. धन्यवाद ज्ञापन बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की प्रिया सिंह ने किया. कॉलेज की एनएसएस अधिकारी शशि किरण तिवारी के मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें तुषार कुमार साहू, संस्कार कुमार, पवन साहू, तूलिका राजहंस, अनुमेहा गुप्ता एवं अश्विका सिंह की सराहनीय भूमिका रही. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-yoga-program-organized-in-ggps/">पलामू

: जीजीपीएस में हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Workers-Collage-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक प्रेम कुमार रजक और धीरज कुमार शर्मा थे. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने किया. प्राचार्य ने योगा के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विभिन्न आसन एवं प्राणायाम करवाए और जीवन शैली में योग के अद्वितीय योगदान पर बल दिया. संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सहायक प्राध्यापिका सुरभि सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-four-arrested-in-case-of-rape-and-murder-of-girl/">साहिबगंज

: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में चार गिरफ्तार

क्रीड़ा भारती व कोशिश संस्था

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Crida-Bharti.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर एवं सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की की ओर से गोलमुरी स्थित केबुल क्रिकेट मैदान सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें योग प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग के नवीन चौरसिया के मार्गदर्शन में सबों ने विविध योगासनों का अभ्यास किया. शिविर में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. इस दौरान कोशिश संस्था के सदस्यों ने मैदान के किनारे पौधरोपण भी किया. शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, वाईपी सिंह, पारितोष सिंह, त्रिदेव सिंह, रतन महतो, रवि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-raid-in-two-illegal-saw-mills-in-bengabad-wood-worth-rs-5-lakh-seized/">गिरिडीह

: बेंगाबाद में दो अवैध आरा मिलों में छापा, 5 लाख की लकड़ियां जब्त

संत मेरी इंग्लिश हाई स्कूल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/St.-Marry.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश हाई स्कूल में एक कार्यक्रम हुआ. इसका उद्घाटन प्रिंसिपल फादर वर्णन डि`सूजा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. तत्पश्चात विद्यार्थियों को योग के कई आसनों का अभ्यास कराया गया. इसमें छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान कहानी पाठ और उद्घोषणा भाषण आधारित प्रतियोगिता भी हुई. इसे भी पढ़ें : योग">https://lagatar.in/there-is-a-need-to-include-yoga-in-our-daily-routine-ddc/">योग

को अपने दिनचर्या में उतारने की है जरूरत: डीडीसी

गोविंद विद्यालय तामोलिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Govind-Vidyalay.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में सीनियर विंग और जूनियर विंग की ओर से 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.इसकी शुरुआत शिक्षक संजीव कुमार, रूपम चक्रवर्ती , शिक्षिका पूनम कुमारी, श्वेता श्री, मंजू कुमारी एवं खेल शिक्षिका आरुषि निधि ने योग के बारे में जानकारी देते हुए की. उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन से अवगत कराया और कहा गया कि करे योग, रहें निरोग. इस दौरान विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि योग से कई तरह की बीमारियों से निजात मिल सकती है. उन्होंने प्रण लिया कि वे योग के प्रति जागरूक रहेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर प्राचार्या कृष्णा मोदक, एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रज़िया, जूनियर प्रभारी शबाना परवीन, खेल प्रशिक्षक गोकुल आनंद मिश्रा व अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-yoga-is-a-powerful-medium-to-keep-body-and-mind-healthy-dc/">साहिबगंज

: शरीर व मन को स्वस्थ रखने का सशक्त माध्यम है योग- डीसी

मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/MNPS.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पर विद्यार्थियों के लिए समृद्ध योग सत्रों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया. दिन भर चले समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सपन कुमार शॉ ने की. उन्होंने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सद्भाव प्राप्त करने के लिए योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर बल दिया. छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने योग प्रशिक्षक सौरभ नाथ के मार्गदर्शन में योगाभ्यास व प्राणायाम किया. इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, मानद सचिव डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल संगीता सिंह, उप प्रधानाचार्य राखी मित्रा, हाई स्कूल समन्वयक पिकू कुमारी और स्मिता मजूमदार उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : Medininagar">https://lagatar.in/medininagar-district-officials-and-employees-practiced-yoga-at-shivaji-maidan/">Medininagar

: शिवाजी मैदान में जिले के पदाधिकारियों-कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

आरवीएस एकेडमी

मानगो के डिमना रोड स्थित आरवीएस एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन बिन्दा सिंह, प्रिंसिपल वीशा मोहिंद्रा और वाइस प्रिंसिपल अनीता तिवारी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उद्देश्य योगाभ्यास के माध्यम से छात्रों में समग्र स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देना था. दिन की गतिविधियों में अनुभवी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में योग सत्रों की एक श्रृंखला शामिल थी, जहां छात्रों और कर्मचारियों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए डिजाइन किए गए विभिन्न आसन और श्वास अभ्यास किये. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-contractor-beaten-chain-and-money-snatched-in-railway-parcel-siding-parking/">Jamshedpur

: रेलवे पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार को पीटा, चेन व रुपए छीने

गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Gurunanak-School-Sakchi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर साकची स्थित गुरु नानक मध्य विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों ने योग करने में खूब उत्सुकता दिखाई. शुक्रवार को विद्यालय परिसर में बच्चो ने योग के विभिन्न आसन कर योग दिवस मनाया. गुरु नानक मध्य विद्यालय, साकची के प्रधानाध्यापक संतोख सिंह, शिक्षिका परमजीत कौर के अलावा अन्य शिक्षिकाओं ने बच्चों को योग कराया. प्रधानाध्यापक संतोख सिंह ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार हम योग से निरोग रह सकते हैं और योग हमारे जीवन की दिनचर्या का एक अभिन्न अंग होना चाहिए ताकि हमारा शरीर और मन स्वस्थ रह सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp