Search

जमशेदपुर: फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को स्कूलों ने प्रमोट करने से रोका, कई का नाम काटा

Jamshedpur :  जमशेदपुर के अधिकांश स्कूलों में परीक्षा समाप्त हो गई है. वहीं कहीं-कहीं परीक्षा चल रही है. जिन स्कूलों में परीक्षा समाप्त हो गई है. उन स्कूलों के वैसे छात्रों को प्रमोट करने से रोक दिया गया है जिनके अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की है. वहीं कही-कहीं बच्चों का नाम काट दिया गया है. इन समस्याओं को लेकर बुधवार को यूथ कांग्रेस जुगसलाई का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निजी सचिव से मिला. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-the-deputy-commissioner-regarding-the-purchase-and-sale-of-hurlung-mauja-land/">जमशेदपुर:

हुरलूंग मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री की उपायुक्त से शिकायत

कोरोना काल में गरीब वर्ग के अभिभावक मोटी फीस नहीं भर पाए, बच्चे खामियाजा भुगत रहे  : नवनीत

यूथ कांग्रेस के जुगसलाई विधानसभा के उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है. यहां के अभिभावक रोज कमाने खाने वाले हैं. कोरोना काल में अधिकांश लोगों की नौकरी चली गई. वहीं लॉकडाउन के कारण ठेला-खोमचा लगाने वालों की कमाई मारी गई. ऐसे में गरीब वर्ग के अभिभावक स्कूलों की मोटी फीस भरने से वंचित रह गए. जिसका खामियाजा अब उनके बच्चों को भुगतना पड़ा रहा है.

आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों को प्रमोट करने से रोका

नवनीत मिश्रा ने बताया कि स्कूलों की भारी-भरकम फीस नहीं भर पाने वाले अभिभावकों ने यूथ कांग्रेस को अपना दुखड़ा सुनाया तथा मदद की गुहार लगाई. जिसमें नरभेराम हंसराज इंगलिस स्कूल, डीबीएमएम स्कूल, सेंट मेरी बिष्टुपुर, जेएच तारापोर धातकीडीह, सहित अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले एक दर्जन से अधिक बच्चों के अभिभावक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि होली के बाद स्कूल एवं बच्चों की सूची के साथ वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता नौशाद, राशिद करीम, निशा भगत, जकारिया सालिब, मोनू तिवारी, सलमान पठान सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-mercury-crosses-38-degree-celsius-jamshedpur-remains-hottest-for-fifth-consecutive-day/">मौसम

अपडेट: पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार,  लगातार पांचवें दिन सबसे गर्म रहा जमशेदपुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp