से जुलाई तक 40 लाख शादियां, 5 लाख करोड़ का होगा कारोबार, सुधरेगी अर्थव्यवस्था!
पोटका के काशीडीह गांव की रहने वाली है छात्रा
कल्पना भगत पोटका थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव के रहने वाले मुक्त राम भगत की पुत्री है. वर्ष 2020 की इंटर साइंस संकाय की परीक्षा में उसने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. फरवरी 2021में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कानूनी सशक्तिकरण शिविर में कल्पना भगत को प्रोत्साहन के तौर पर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 5000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. चेक लेने के बाद कल्पना भगत ने अपने बैंक खाते में क्रेडिट होने के लिये उसे डाला लेकिन नाम गलत होने के कारण चेक वापस आ गया. इस मामले की जानकारी कल्पना भगत के पिता मुक्त राम भगत एवं पोटका के पूर्व पार्षद करुणा में मंडल ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दी. पदाधिकारी के द्वारा चेक वापस ले लिया गया लेकिन उसमें सुधार कर अथवा नया चेक जारी नहीं किया गया. इस दौरान एक वर्ष बीत गया.चेक पाकर खिल उठा छात्रा का चेहरा
एक वर्ष बाद ही सही लेकिन प्रोत्साहन से जुड़ा चेक पुनः पाकर छात्रा का चेहरा खिल उठा. पूर्व पार्षद करुणामय मंडल ने बताया कि सरकारी विभागों की लचर व्यवस्था के कारण प्रतिभावान छात्रों को उचित सम्मान नहीं मिल पाता है. कल्पना भगत के मामले में लगातार प्रयास करने के बाद ही सफलता मिली. उन्होंने इसके लियेउपायुक्त विजया जाधव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने लिखित शिकायत के बाद समाज कल्याण पदाधिकारी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेक प्रदान करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें: सपा">https://lagatar.in/babas-bulldozer-ran-at-sp-mlas-petrol-pump-had-said-smoke-will-not-shoot-out-of-our-guns/">सपाविधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर, कहा था, हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोली निकलेगी…पड़ा भारी [wpdiscuz-feedback id="zzoidvmjtl" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment