Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधानसभा चुनाव के साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. शनिवार को धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने स्वर्णरेखा व खरकई नदी के किनारे पड़ने वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाट पर व्याप्त कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.
साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, डेंजर जोन, विद्युतीकरण, पहुंच पथ की मरम्मत की समीक्षा की
एसडीएम ने मातहत अधिकारियों से छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी छठ घाट में डेंजर जोन चिन्हित करने एवं बेरिकेडिंग, छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग किये जाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट, छठ घाट की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ की आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य पर्व से पहले पूरा करने के लिए कहा.
छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था का निर्देश
उन्होंने कहा कि नगर निकाय, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारी आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य ससमय संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी, इसके अलावा सुगम यातायात एवं घाटों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में ‘नोटा’ के लिए अलग से लगेगा बैलेट यूनिट
Leave a Reply