Jamshedpur : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को ससमय मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) संदीप कुमार मीणा ने परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये जा रहे बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जमशेदपुर सदर प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार व सीओ अमित श्रीवास्तव मौजूद थे. गौरतलब है कि पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रुम एवं काउंटिंग हॉल जहां घाटशिला अनुमंडल में बनाए गए हैं. वहीं धालभूम अनुमंडल में तीसरे चरण के मतदान के बाद मतपेटियों की रखने एवं काउंटिंग की व्यवस्था जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में की गई है.
इसे भी पढ़ें : कुचाई : जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गई महिला की वज्रपात से मौत
चौथे चरण की पोलिंग पार्टी परसूडीह मंडी से होगी रवाना
चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र के रुप में इस्तेमाल किया जाएगा. इस चरण की पोलिंग पार्टी यहीं से अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होगी. आज निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतदान के पश्चात मतपेटियों के सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर गहन चर्चा की गई, इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा रूट प्लान के साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
[wpse_comments_template]