Search

Jamshedpur: फादर एनराइट क्रिकेट टूर्नामेंट (X-FECT) का दूसरा संस्करण संपन्‍न

Jamshedpur: जमशेदपुर स्थित XLRI में रविवार दोपहर फादर एनराइट क्रिकेट टूर्नामेंट (X-FECT) के दूसरे संस्करण का भव्य समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में XLRI BMHR और विंटेज वॉरियर्स (DTDC) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें XLRI BMHR ने 26 रनों से जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ब्लैक पैंथर्स (KFMS) ने तीसरा स्थान हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के लिए XLRI BMHR के निखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/03-feb-xlri-1-r.jpg">

class="size-full wp-image-1008785 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/03-feb-xlri-1-r.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में XL ग्लाइडर्स और XL स्ट्राइकर्स के बीच भिड़ंत

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में XL ग्लाइडर्स और XL स्ट्राइकर्स के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें XL ग्लाइडर्स ने 44 रनों से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए समरीन सिद्दीकी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 19 गेंदों में 43 रन बनाए. समापन समारोह में XLRI के फैकल्टी, स्टाफ, छात्र, प्रायोजक और शुभचिंतक उपस्थित रहे. विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

XL ग्लाइडर्स की सांची टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) घोषित

महिला वर्ग में XL ग्लाइडर्स की सांची को टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) घोषित किया गया. वहीं, पुरुष वर्ग में ललित सेजवाल ने सबसे अधिक छक्के, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार जीते. उन्होंने चार पारियों में कुल 389 रन बनाए, जिसमें 49 छक्के शामिल थे. टूर्नामेंट में सबसे अधिक कैच (11) लेने का खिताब विघ्नेश्वरन ने जीता. वहीं, बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के रोहित पॉलोस को दिया गया, जिन्होंने 14 विकेट चटकाए.

टूर्नामेंट को मिला शौकिया क्रिकेट खिलाड़ियों और दानदाताओं का जबरदस्त समर्थन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/03-feb-xlri-2-r.jpg">

class="size-full wp-image-1008786 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/03-feb-xlri-2-r.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> X-FECT 2025 को “प्ले फॉर अ कॉज” की थीम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से “केयरिंग और शेयरिंग” यानी दान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था. इस टूर्नामेंट को शौकिया क्रिकेट खिलाड़ियों और दानदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिला. इस साल कुल 14 टीमों ने भाग लिया, और महिला खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस टूर्नामेंट को और भी खास बना दिया. इस टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर एक्सएलआरआइ की डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि हर इंसान को कम से कम एक खेल ज़रूर खेलना चाहिए, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के जरिये कर प्रोफेशनल को एक साथ आने की बात कही. इस टूर्नामेंट को Yes बैंक, HDFC, AXIS, SIB, SBI, GC टाइल्स और न्यू फैंसी स्टोर्स द्वारा प्रायोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : प्रदेश">https://lagatar.in/state-bjp-released-the-list-of-district-election-officers-co-election-officers/">प्रदेश

भाजपा ने जारी की जिला चुनाव अधिकारी, सह चुनाव अधिकारियों की सूची, गीता कोड़ा बनीं रांची महानगर की चुनाव अधिकारी 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp