में बीजेपी ने उठाया रुपेश पांडे हत्याकांड का मामला, कहा- 27 नामजद आरोपियों में से सिर्फ 5 की हुई गिरफ्तारी
प्लेटफार्म नंबर पांच तक काम पूरा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच तक का काम पूरा कर लिया गया है. उसके आगे का काम अब युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. बर्मामाइंस छोर से फुट ओवरब्रिज को जोड़ दिये जाने के बाद सेकेंड एंट्री कल से शुरू कर दिया जायेगा.शहर की आधी आबादी को होगा लाभ
स्टेशन सेकेंड एंट्री का काम पूरा होने से शहर की आधी आबादी को इसका लाभ पहुंचेगा. इसमें बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, बाराद्वारी, मानगो, गोविंदपुर, जेम्को आदि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेल यात्री बर्मामाइंस स्टेशन पार्किंग में ही अपनी कार और बाइक को खड़ी कर सकते हैं. इसके बाद ठीक बगल में ही टिकट काउंटर भी बनाया गया है. वे टिकट लेकर आसानी से प्लेटफार्म नंबर 5 से लेकर एक तक जा सकेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akash-lohra-accused-of-murder-from-govindpur-arrested-was-absconding-since-the-incident/">जमशेदपुर: गोविंदपुर से हत्या का आरोपी आकाश लोहरा गिरफ्तार, घटना बाद से ही था फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment