बागबेड़ा में राशन दुकान गयी युवती से दुष्कर्म
धोखे में रखकर की दूसरी शादी
घटना के बारे में परसुडीह के सरजामदा पुराना इजीएल मैदान के पास की रहने वाली खुशबू कुमारी का कहना है कि उसे धोखे में रखकर पति विवेक ने दूसरी शादी हाल ही में की है, लेकिन उसे घटना की जानकारी नहीं थी.दहेज के लिये प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
पहली पत्नी खुशबू कुमारी ने पति और सास के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. बार-बार उससे दहेज की मांग की जाती थी. दहेज लाकर नहीं देने से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/coronas-speed-increasing-in-jharkhand-active-case-111-infected-patient-67-in-ranchi/">झारखंडमें बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस 111, रांची में संक्रमित मरीज 67 [wpse_comments_template]

Leave a Comment