Jamshedpur (Raj Laxmi) : वीमेंस महिला यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र आजसू और एआईडीएसओ के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस घटना की शिकायत छात्रों ने वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी से की. इसके बाद छात्रों से मारपीट करने वाले गार्ड ने आकर माफी मांगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/PK-PANI-SE-VARTA-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" />
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-state-president-nirmal-singh-inaugurated-the-district-office-of-yuva-jdu-in-kadma/">जमशेदपुर
: कदमा में युवा जदयू के जिला कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने किया उद्घाटन विरोध प्रदर्शन के दौरान गार्ड ने शुरू की बदतमीजी
विदित हो कि यूनिवर्सिटी में इंटरमीडिएट का नामांकन बंद कर दिया गया है. इसके बाद छात्र संघों ने इस फैसले के विरोध में मोर्चा खोल दिया था. पूरे मामले पर एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि आज छात्र नेताओं के साथ जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में हुई बदतमीजी की घटना निंदनीय है. जब तक इंटर की पढ़ाई चालू नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : एथलेटिक्स">https://lagatar.in/athletics-player-supriti-kachhap-was-awarded-rs-1-55-lakh-by-the-state-government/">एथलेटिक्स
खिलाड़ी सुप्रीति कच्छप को राज्य सरकार ने 1.55 लाख रुपये की सम्मान राशि दी छात्रसंघ ने दी तालाबंदी की चेतावनी
छात्र संघ के नेताओं ने कहा कि छात्रों के साथ किया गया व्यवहार बिल्कुल गलत है. घटना के बाद छात्र संघ नेता तालाबंदी की चेतावनी देकर वहां से चले गए. इस दौरान एआईडीएसओ प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, नगर अध्यक्ष शुभम झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, हराधन महतो अमन सिंह आजसू कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय, राजेश महतो, कुंदन यादव, जगदीप सिंह, रंजन प्रामाणिक, सिंटू सिंह, गौतम सिंह, असीस कुमार, अभिमन्यु सिंह,दीक्षा कुमारी, मोशमी कुमारी, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment