: बिष्टुपुर पुलिस ने एसडीओ आवास के पास से चोरी करते दो को दबोचा
इनकम टैक्स का स्लैब नहीं बढ़ाने से निराशा हुई: मूनका
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि आम व्यापारी वर्ग बजट की तकनीकी पक्ष को नहीं समझ पाते हैं. इसलिए चैंबर द्वारा व्यापारियों, उद्यमियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिसनर को तकनीकी पक्ष सरलता से समझाने के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि बजट में इनकम टैक्स का स्लैब नहीं बढ़ाने से हमें निराशा हुई है. जब बिना टैक्स के पूंजी स्लैब में बढ़ोतरी की जा सकती है तो इनकम टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी की जानी चाहिए थी.ई-कॉमर्स पर 8 फरवरी को चैंबर भवन में कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स व्यापार का सामना करना हमें अपने व्यापार को अपग्रेड करके करना होगा. इस संबंध में 8 फरवरी को चैंबर भवन में स्थानीय व्यापारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में एक्सएलआरआइ के प्राध्यापक संजीव और संतोष सेंगेम व्यापारियों को ई-कॉमर्स व्यापार के तकनीकी पक्ष को बताएंगे.यह रहे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानव केडिया, नितेष धूत, मुकेश मित्तल, किशोर गोलछा,पीयूष चौधरी,भरत मकानी, हितेष अडेसरा, इन्दूभूषण डे, मनीष अडेसरा, किरीत अडेसरा, दिनेश बगाड़िया, राजू राणपारा, सुमित जैन, रूपेश राणपारा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-february-5-condition-of-lata-mangeshkar-critical-two-bombs-recovered-in-dhanbad-properties-of-three-militants-will-be-confiscated-china-occupied-our-land-many-videos-apart-f/">शामकी न्यूज डायरी।।पांच फरवरी।।लता मंगेशकर की हालत नाजुक।।धनबाद में दो बम बरामद।।तीन उग्रवादियों की सम्पत्ति जब्त होगी।।चीन का हमारी जमीन पर कब्जा।।बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment