Search

जमशेदपुर: ‘ई.कॉमर्स की चुनौतियां एवं व्यापार’ पर 8 फरवरी को चैंबर में सेमिनार

Jamshedpur: आज ई. कॉमर्स पूरे देश के व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. यह समय व्यापार और उद्योग के लिए चुनौतियों का समय है. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इस समस्या के निवारण हेतु गंभीर है. इस बाबत चैंबर में 8 फरवरी को ई. कॉमर्स की चुनौतियां एवं व्यापार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें एक्सएलआरआई के प्रो. संजीव वार्ष्णेय एवं प्रो. संतोष संगम व्यापारियों को ई. कॉमर्स से निपटने एवं व्यापार में सफलता के मंत्र देने के लिए उपस्थित होंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-government-is-taking-strong-steps-against-feticide-banna-gupta/">जमशेदपुर:

सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है- बन्‍ना गुप्‍ता

संगठित होकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं: मूनका

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि हम संगठित होकर ही चुनौतियों से सामना कर सकते हैं. चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, अनिल मोदी ने संयुक्त रूप से व्यापारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परिचर्चा कार्यक्रम में उपस्थित हों. इसे भी पढ़ें:घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-there-were-sacks-of-ginger-above-and-wine-boxes-below-10-arrested-from-nutangarh/">घाटशिला

: उपर अदरख की बोरियां और नीचे थी शराब की पेटियां, नूतनगढ़ से 10 गिरफ्तार
[wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp