Search

जमशेदपुर : सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर डीसी ऑफिस के समक्ष सेंगेल ने दिया धरना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में आयोजित धरना में आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया. जिसमें आदिवासी समाज के अस्तित्व, पहचान तथा हिस्सेदारी बचाने की अपील की गई. आदिवासी सेंगेल अभियान से जुड़े नेताओं ने कहा कि आदिवासियों की पहचान को मिटाने के लिए कुछ शक्तियां कार्यरत हैं. ओबीसी से एसटी बनना चाहते हैं. जिससे आदिवासियों की पहचान खत्म हो जाय. लेकिन सेंगेल ऐसा होने नहीं देगी. इसके लिए आंदोलन का बिगूल फूंका जा चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tableaux-will-come-out-on-republic-day-at-gopal-maidan-7-contingents-will-participate-in-the-parade/">जमशेदपुर

: गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस पर निकलेगी झांकी, परेड में शामिल होंगी 7 टुकड़ियां

सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने बताया कि आदिवासियों की पहचान सरना धर्म है. इसलिए भारत सरकार जल्द इसे लागू करे. आदिवासियों का हासा, भाषा,  जाति, धर्म बचाना एवं उन्हें न्याय और अधिकार दिलाना सेंगेल का कर्तव्य है. उन्होंने कोल्हान के दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि वे सरना धर्म कोड प्रदान करें. आदिवासी भाजपा को वोट देने के लिए तैयार हैं. कुरमी (महतो) जाति को एसटी बनाना असली आदिवासियों का नरसंहार करने जैसा है. इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. धरना में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-goddesses-control-the-entire-nature-vijay-guruji/">जमशेदपुर

: संपूर्ण प्रकृति का संचालन करती हैं पांच देविया- विजय गुरूजी
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp