: गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस पर निकलेगी झांकी, परेड में शामिल होंगी 7 टुकड़ियां
सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने बताया कि आदिवासियों की पहचान सरना धर्म है. इसलिए भारत सरकार जल्द इसे लागू करे. आदिवासियों का हासा, भाषा, जाति, धर्म बचाना एवं उन्हें न्याय और अधिकार दिलाना सेंगेल का कर्तव्य है. उन्होंने कोल्हान के दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि वे सरना धर्म कोड प्रदान करें. आदिवासी भाजपा को वोट देने के लिए तैयार हैं. कुरमी (महतो) जाति को एसटी बनाना असली आदिवासियों का नरसंहार करने जैसा है. इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. धरना में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-goddesses-control-the-entire-nature-vijay-guruji/">जमशेदपुर: संपूर्ण प्रकृति का संचालन करती हैं पांच देविया- विजय गुरूजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment