Jamshedpur : ईद के मद्देनजर विधि व्यवस्था व शांति बहाल करने के उद्देश्य से मानगो नगर निगम क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया गया. क्षेत्रों का दौरा वरीय पदाधिकारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय व वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने लोगों से त्याग-तपस्या व आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले महान पर्व ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह पर्व सहयोग व समर्थन का संदेश देता है. ऐसे में लोगों को आपस में प्रेम-भाव से मिलजुल कर ईद का पर्व मनाना चाहिए.
इसे भी पढ़े : World Asthma Day : इन घरेलू उपायों से अस्थमा होगा कंट्रोल, अटैक का खतरा भी होगा कम
चौक-चौराहों पर की गई पुलिस बल की तैनाती
उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था बहाल की गई है. निगम क्षेत्र में विधि व्यवस्था व शांति बहाल करने के उद्देश्य से चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र में नगर प्रबंधक निर्मल कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, नंदू कुमार आदि को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है की अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर मुस्तैद रहे व विधि व्यवस्था बनाए रखने का हर संभव प्रयास करें.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: गैर मर्द के साथ पत्नी को देख आपा खोया, पीट-पीटकर कर दी हत्या