Search

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के रेल कर्मचारियों के लिए बनेगा अलग पार्किंग स्टैंड, टेंडर निकला

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन में काम करने वाले रेल कर्मचारियों के लिए अब रेलवे की ओर से ही अलग से पार्किंग स्टैंड बनाने का काम किया जायेगा. रेलवे यूनियनों के प्रयास से रेलवे की ओर से बुधवार को टेंडर भी निकाल दिया गया है. टेंडर भरने की अंतिम तारीख 6 मई तक निर्धारित की गयी है. पहले दिन टेंडर को लेकर किसी तरह का रिस्पांस रेलवे को नहीं मिला है. रेल अधिकारियों को लग रहा है कि अभी इसके लिये समय है और आगे चलकर रिस्पांस भी मिलेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-murdered-in-musabani-dead-body-recovered-from-bush-near-surda-crossing/">जमशेदपुर

: मुसाबनी में महिला की हत्या, सुरदा क्रॉसिंग के पास झाड़ी से शव बरामद

40 लाख की है टेंडर

पार्किंग स्टैंड बनाने के लिये रेलवे की ओर से 40 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. इसकी मांग रेल कर्मचारी पिछले दो दशक से कर रहे थे. यह मुद्दा रेलवे यूनियनों तक भी पहुंचा था. उनकी ओर से इस दिशा में पहल की गयी थी. मुख्यालय तक मांग पहुंचते ही इसको लेकर रेल मंडल की ओर से इसके लिये ब्यौरा मांगा गया था और अब इसके लिये टेंडर भी निकाल दिया गया है.

चार दशक पुरानी स्टैंड पर वाहन खड़ी करते हैं रेल कर्मचारी

रेल कर्मचारी वर्तमान में चार दशक पुरानी स्टैंड पर अपनी वाहनों को खड़ी करते हैं. उस स्टैंड में तब टीन शेड नहीं लगाया गया था. उसकी ढलाई की गयी थी. कुछ हिस्से में ही ढलाई होने के कारण वाहनों को कड़ी धूप और बारिश की मार झेलनी पड़ती है. दो दशक पहले तक रेल कर्मचारियों से पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाता था, लेकिन अब मासिक पार्किंग चार्ज देने पड़ते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-attacked-with-chapad-near-kadma-shiv-hanuman-temple-condition-critical/">जमशेदपुर:

कदमा शिव हनुमान मंदिर के पास युवक पर चापड़ से हमला, हालत गंभीर
[wpdiscuz-feedback id="zb3ii9mqpb" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp