Search

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां को मिली 11 सड़क परियोजनाएं,  पूर्वी सिंहभूम की झोली खाली

Mujtaba Haidar Rizvi Jamshedpur:  पूर्वी सिंहभूम जिले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का पद खाली है. इसका खामियाजा जिले को भुगतना पड़ रहा है. मई महीने में सरकार ने सभी जिलों को चालू वित्तीय वर्ष के लिये नई सड़क परियोजनाएं दी हैं. पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां को 11 नई सड़क परियोजनाएं मिली हैं. जबकि, पूर्वी सिंहभूम जिले की झोली अभी खाली है. पूर्वी सिंहभूम जिले को इस साल अब तक एक भी नई सड़क परियोजना नहीं मिली है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा जिले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के नहीं होने की वजह से हुआ है. इसे भी पढ़ें: कौन">https://lagatar.in/who-is-satyaprakash-singhlon-whose-instructions-the-illegal-coal-business-was-operated-in-hazaribagh/">कौन

है सत्यप्रकाश सिंह, जिसके निर्देश पर हजारीबाग में संचालित होता था अवैध कोयले का कारोबार

जिले से नहीं भेजा जा सका सड़कों का प्रस्ताव

पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में सड़कों की जरूरत है. सड़कों की मरम्मत की जरूरत है. लेकिन इस बार कार्यपालक अभियंता के नहीं होने की वजह से यह प्रस्ताव तैयार कर नहीं भेजा जा सका. पथ निर्माण विभाग के सूत्र बताते हैं कि नीचे के इंजीनियरों ने जिले में ऐसी सड़कों को चिन्हित कर रखा था, जिनका निर्माण होना है. यह सड़कें जिले के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. लगभग 15 सड़कों की मरम्मत भी की जानी है. लेकिन जिले में कार्यपालक अभियंता का पद खाली है. इसकी वजह से बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर सरकार को नहीं भेजा जा सका. सूत्रों का कहना है कि अगर पूर्वी सिंहभूम जिले से सरकार को प्रस्ताव जाता तो सरायकेला-खरसावां और अन्य जिलों की तरह पूर्वी सिंहभूम को भी अब तक नई सड़क की परियोजना मिल गई होती.

रिटायरमेंट के बाद अब तक नहीं हो सकी तैनाती

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू अप्रैल में रिटायर हो गए थे. तब से अब तक सरकार ने इस पद पर किसी की तैनाती नहीं की है. कार्यपालक अभियंता की तैनाती नहीं होने की वजह से सारा काम ठप पड़ा है. कई सड़क परियोजनाएं लटक गई हैं. नई सड़क परियोजनाएं भी जिले को नहीं मिल सकी हैं. इसे भी पढ़ें: कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-order-to-run-class-during-summer-vacation-failed/">कोल्हान

विश्‍वविद्यालय: गरमी छुट्टी अवकाश में क्लास चलने का आदेश विफल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp