Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. मोहनलाल अग्रवाल के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक पर छबील लगाया गया. जिसमें चना और शरबत का वितरण किया गया. मौके पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर ला मित्तल ने कहा कि जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष स्व. मोहन लाल अग्रवाल के पूणय तिथि उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप सेवा शिविर का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मंगलवार से जाएगा हड़ताल पर
वहां लोगों के बीच शरबत औ चना का वितरण किया गया. उन्होंने कहा स्व. अग्रवाल समाज के साथ ही व्यापारियों के लिए तमाम उम्र संघर्ष करते है.आज के दिन हम संकल्प लेते है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाज और व्यापारियों के हित का लगातार कार्य करते रहेंगे.आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज अग्रवाल एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.